सांवरिया कर दो बेड़ा पार लिरिक्स Sanwariya Kar Do Bedapar Lyrics
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
मैं तो बावरी दर दर भटकूं,
करें क्यों ना उपकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
आधी उमरिया बीती मेरी,
चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री,
आधी उमरिया बीती मेरी,
चेहरे पर मेरे पड़ गई झुर्री,
ना यो नकली लैप सुहावे,
तेरे भवन की छाया है भावे,
तेरे दरस की मन में आवे,
ना करना इंकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
मैं तो तेरे चरणों में बैठी,
आई हूं मैं चढ़कर यह सीढ़ी,
लाई हूं मैं चौखा और लिट्टी,
संग में लाई खीर यह मीठी,
कदे ना चढजा इस पर चींटी,
खाओ ना गटकार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
मैं तो हूं तेरी ही दासी,
ना हूं मैं कोई भोग बिलासी,
तेरी भक्ति में भजन मैं गाऊं,
तेरे द्वार पर रोज ही आऊं,
तेरे रूप ने रोज निहारूं,
ना घालो रे कजरार,
सांवरिया कर दो बेड़ा पार।
साँवरिया कर दो बेड़ा पार - Sawariya kar do Beda Paar | Shyam bhajan - Latest Khatu Shyam New Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|