बालाजी किसा हो गया चाला हो बालाजी

बालाजी किसा हो गया चाला हो बालाजी

हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो,
दुख चिंता में काया जली,
रंग हो गया काला हो,
हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो।।

उठण दे ना बिल्कुल बाबा,
गैरे राखः खाट में,
चालण जोगी छोड़ कोनया,
तोड़े जा स गात ने,
हद तं ज्यादा मैं सताई,
भूतों की बारात ने,
चौबीस घंटे रह साथ में,
ना करते टाला हो,
हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो।।

कई कई भूत बाबा मेरे,
भीतर बोले जां सं हो,
एक घड़ी भी चैन कोनया,
समसांणां में डोलें जां,
सोंवण दे ना बालाजी मेरी,
गैल्यां आखर तोलें जां,
दिन और रात बोलें जां,
तेरी जान का गाला हो,
हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो।।

एक भूतणी कह मन्नै त,
मैं सुँ काली माई हो,
तेरे दर प राजी हो क,
कलकते तं आई हो,
पुड़े गुलगले बना खवादे,
गैल चुगानण लाईं हो,
राजपाल ने राह दिखाई,
मेरा बन रखवाला हो,
हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो।।

मेरा बाबा रोग काट दे,
तेरी जोत जगाऊँगी,
देशी घी में तेरी बाबा,
सवामणी भी लाऊँगी,
कौशिक ने बुला क बाबा,
कीर्तन भी करवाऊँगी,
गाम समाल में बिल्लू शर्मा,
तेरी जपता माला हो,
हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो।।

हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो,
दुख चिंता में काया जली,
रंग हो गया काला हो,
हो हो बालाजी किसा,
हो गया चाला हो।।



HO BALA JI KISA HO GYA CHALA HO - 05 || BABA KA DHAM JAGAT MAIN NYARA

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post