भज ले हरी को एक दिन तो है जाना

भज ले हरी को एक दिन तो है जाना


भज ले हरी को, एक दिन तो है जाना,
जीवन को यदि सफल बनाना,
भज ले हरी को, एक दिन तो है जाना।

किसका गुमान करे, कुछ भी ना तेरा,
दो दिन का है ये रैन बसेरा,
खाली हाथ आया है, और खाली हाथ जाना,
भज ले हरी को, एक दिन तो है जाना।

पांच तत्व की बनी तेरी काया,
काया में तेरे हरी है समाया,
उसे ढूंढने को नहीं दूर है जाना,
भज ले हरी को, एक दिन तो है जाना।

ये धन, दौलत, माल, खजाना,
जिसपे हुआ है तू इतना दीवाना,
आज है तेरा, कल का नहीं है ठिकाना,
भज ले हरी को, एक दिन तो है जाना।

हरी नाम की एक ज्योति जगा ले,
जो कुछ किया है, उसे तू भुला दे,
दास कहे, गर मुक्ति जो पाना,
भज ले हरी को, एक दिन तो है जाना।


Bhaj Le Hari Ko Ik Din To Hai Jana - Deepanjali Bhajanamrit

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post