ले ले मां की दुआयें तेरे काम आयेगी लिरिक्स Lelo Maa Ki Duayen Lyrics
माँ की दुआ कभी,
खाली नहीं जाती,
और इसकी बात तो,
भगवान से भी,
टाली नहीं जाती,
बर्तनों को मांजकर के,
चार बेटों को,
पाल लेती है माँ ,
और बीबी आने के बाद,
उन चार बेटों से,
एक माँ पाली नहीं जाती।
मतलब की पीड़ तुमको,
संसार में मिलेगी,
पैसे की पीड़ तुमको,
परिवार में मिलेगी,
प्यार तो मिलेगा,
परिवार में सभी से,
ममता तो सिर्फ माँ,
तेरे प्यार में मिलेगी।
तेरे जीवन में खुशियां तमाम आयेगी,
ले ले मां की दुआयें तेरे काम आयेगी।
मां ओ मां मां तू कहा।
माता है जन्मदाता माता ही जग चलाये,
होता है जब अंधेरा माँ रोशनी दिखाये,
उपकार हमपे माँ का कैसे चुकाया जाये,
नो महीने हमको रखा माता ने दुख उठाये,
ये है माँ की ममता ये है माँ की ममता।
जब कोई परदेस जाता है बेटा,
शुरू दौर होता है फरमाइशों का,
छोटा भैया कहता है,
मेरे लिए गाड़ी लाना,
और बीबी कहती है जा रहे हो परदेस,
तो मेरे लिए साड़ी लाना,
मगर माँ ये कहती है,
के कुछ भी ना लाये मेरा लाल,
बापिस मेरे घर को आये,
ये है माँ की ममता ये है माँ की ममता।
करोली गाँव मे मेला लगा हुआ भारी,
माँ और बेटे ने की देखने तैयारी,
नहला धुला कर अपने बच्चे को सजाया है,
नजर ना लग जाय काजल उसे लगाया है,
बच्चे को गोद लिए माता जब वो चलने लगी,
लाल को हंसता देख ममता मचलने लगी,
जो मांगा बच्चे ने माँ ने दिलाया है,
फिर अपने लाडले को झूले में झूलाया है,
भीड़ जोरो की थी बच्चे का हाथ छूठ गया,
बस इसी बीच में माता साथ छुट गया,
एक औरत ने उसके बच्चे को चुराया था,
बड़ी ज़ालिम थी उसने घर में ही छुपाया था,
इधर जिस औरत का बच्चा था,
वो ढूंढते ढूंढते पागल हो गयी,
ढूंढते ढूंढते उस माँ की आंख भर आयी,
वो बिलखती हुई दुखियारी अपने घर आयी,
एक साल बीत गया मगर,
उसने विश्वाश नहीं छोड़ा माँ भगवती पर।
अबकी बार एक साल के,
फिर वो ही मेला आया,
बच्चे को ढूढ़ने माँ ने कदम बढ़ाया है,
वही औरत उसी बच्चे को लेके आयी थी,
जैसे वो अपना लाल बन सबर के लायी थी।
इधर असली माँ भी मेले मे ढूंढ रही है,
उसने मुन्ने को पहचान लिया,
पति से कहने लगी मुन्ना वो हमारा है,
झपटकर छीन लिया सोचा ना बेचारा।
अब दोनों मे लड़ाई होने लगी,
वो कहे रही है वो कहे रही है मेरा है।
नकली मां कहने लगी नुरे नजर मेरा है,
असली मां कहने लगी असली बेटा मेरा है,
नकली मां कहने लगी अरे छोड़दे मेरा दिल है,
असली मां कहने लगी इसके पीठ पर तिल है
इतनी ही देर मे होने लगी लड़ाई है,
शोर को सुनके वहां जल्दी से पुलिस आयी है,
बच्चा लेकर के पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया,
तुम अदालत में आओ दोनों को ये हुक्म दिया
बात कुछ रोज के जब माता अदालत पहुंची,
जो असली मां थी वो गैर वकालात पहुंची।
जब दोनों मां अदालत में पहुंची,
उनकी फ़ाइल उस जज के सामने गयी,
उस अदालत के जज भी घबरा गए,
जज के माथे पर भी पसीना आ गया,
जज साहब मन ही मन सोचने लगे,
ऐसा केश मेरी जिंदगी में कभी नहीं आया,
कहते है जज भगवान का दूसरा रूप होता है,
कैसे उस केश को सॉल्व किया,
वहां के जज साहब बड़े ही बिधून रहे,
फैसला देता हुं देता हुं साक्षी मेरा भगवान रहे,
क्या फैसला हुआ।
कहा जज सहाब ने इस बच्चे के टुकड़े कर दो,
एक इसको और इसकी गोद में रख दो,
नकली मां कहने लगी जल्दी से टुकड़े कर दो,
असली मां कहने लगी बांझ की झोली भर दो।
वो मां रो रही है जिसका बच्चा है,
वो रोते रोते जज के पास पहुंची,
जज साहब ये बाँझ है,
इसको मेरा बेटा दे दो,
मैंने बड़े प्यार पाल से पाला है,
कम से कम जिन्दा तो रहेगा,
वो रोते रोते कहे रही है।
मुझे इसका गम नहीं,
की दूर सितारा होगा,
मारो ना मेरे बच्चे को,
अहसान तुम्हरा होगा,
इतना सुनते ही अदालत की,
नीव डोल उठी,
उधर जज सहाब के हृदय में,
ममता बोल उठी,
बात ही बात में उस जज ने,
खेल कर डाला,
नकली औरत सात साल,
जेल कर डाला।
ये है मां की ममता,
ये है मां की ममता।
अपनी मां को मनाओ,
वो मां मान जायगी,
ले ले मां की दुआयें,
तेरे काम आयेंगी।
खाली नहीं जाती,
और इसकी बात तो,
भगवान से भी,
टाली नहीं जाती,
बर्तनों को मांजकर के,
चार बेटों को,
पाल लेती है माँ ,
और बीबी आने के बाद,
उन चार बेटों से,
एक माँ पाली नहीं जाती।
मतलब की पीड़ तुमको,
संसार में मिलेगी,
पैसे की पीड़ तुमको,
परिवार में मिलेगी,
प्यार तो मिलेगा,
परिवार में सभी से,
ममता तो सिर्फ माँ,
तेरे प्यार में मिलेगी।
तेरे जीवन में खुशियां तमाम आयेगी,
ले ले मां की दुआयें तेरे काम आयेगी।
मां ओ मां मां तू कहा।
माता है जन्मदाता माता ही जग चलाये,
होता है जब अंधेरा माँ रोशनी दिखाये,
उपकार हमपे माँ का कैसे चुकाया जाये,
नो महीने हमको रखा माता ने दुख उठाये,
ये है माँ की ममता ये है माँ की ममता।
जब कोई परदेस जाता है बेटा,
शुरू दौर होता है फरमाइशों का,
छोटा भैया कहता है,
मेरे लिए गाड़ी लाना,
और बीबी कहती है जा रहे हो परदेस,
तो मेरे लिए साड़ी लाना,
मगर माँ ये कहती है,
के कुछ भी ना लाये मेरा लाल,
बापिस मेरे घर को आये,
ये है माँ की ममता ये है माँ की ममता।
करोली गाँव मे मेला लगा हुआ भारी,
माँ और बेटे ने की देखने तैयारी,
नहला धुला कर अपने बच्चे को सजाया है,
नजर ना लग जाय काजल उसे लगाया है,
बच्चे को गोद लिए माता जब वो चलने लगी,
लाल को हंसता देख ममता मचलने लगी,
जो मांगा बच्चे ने माँ ने दिलाया है,
फिर अपने लाडले को झूले में झूलाया है,
भीड़ जोरो की थी बच्चे का हाथ छूठ गया,
बस इसी बीच में माता साथ छुट गया,
एक औरत ने उसके बच्चे को चुराया था,
बड़ी ज़ालिम थी उसने घर में ही छुपाया था,
इधर जिस औरत का बच्चा था,
वो ढूंढते ढूंढते पागल हो गयी,
ढूंढते ढूंढते उस माँ की आंख भर आयी,
वो बिलखती हुई दुखियारी अपने घर आयी,
एक साल बीत गया मगर,
उसने विश्वाश नहीं छोड़ा माँ भगवती पर।
अबकी बार एक साल के,
फिर वो ही मेला आया,
बच्चे को ढूढ़ने माँ ने कदम बढ़ाया है,
वही औरत उसी बच्चे को लेके आयी थी,
जैसे वो अपना लाल बन सबर के लायी थी।
इधर असली माँ भी मेले मे ढूंढ रही है,
उसने मुन्ने को पहचान लिया,
पति से कहने लगी मुन्ना वो हमारा है,
झपटकर छीन लिया सोचा ना बेचारा।
अब दोनों मे लड़ाई होने लगी,
वो कहे रही है वो कहे रही है मेरा है।
नकली मां कहने लगी नुरे नजर मेरा है,
असली मां कहने लगी असली बेटा मेरा है,
नकली मां कहने लगी अरे छोड़दे मेरा दिल है,
असली मां कहने लगी इसके पीठ पर तिल है
इतनी ही देर मे होने लगी लड़ाई है,
शोर को सुनके वहां जल्दी से पुलिस आयी है,
बच्चा लेकर के पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया,
तुम अदालत में आओ दोनों को ये हुक्म दिया
बात कुछ रोज के जब माता अदालत पहुंची,
जो असली मां थी वो गैर वकालात पहुंची।
जब दोनों मां अदालत में पहुंची,
उनकी फ़ाइल उस जज के सामने गयी,
उस अदालत के जज भी घबरा गए,
जज के माथे पर भी पसीना आ गया,
जज साहब मन ही मन सोचने लगे,
ऐसा केश मेरी जिंदगी में कभी नहीं आया,
कहते है जज भगवान का दूसरा रूप होता है,
कैसे उस केश को सॉल्व किया,
वहां के जज साहब बड़े ही बिधून रहे,
फैसला देता हुं देता हुं साक्षी मेरा भगवान रहे,
क्या फैसला हुआ।
कहा जज सहाब ने इस बच्चे के टुकड़े कर दो,
एक इसको और इसकी गोद में रख दो,
नकली मां कहने लगी जल्दी से टुकड़े कर दो,
असली मां कहने लगी बांझ की झोली भर दो।
वो मां रो रही है जिसका बच्चा है,
वो रोते रोते जज के पास पहुंची,
जज साहब ये बाँझ है,
इसको मेरा बेटा दे दो,
मैंने बड़े प्यार पाल से पाला है,
कम से कम जिन्दा तो रहेगा,
वो रोते रोते कहे रही है।
मुझे इसका गम नहीं,
की दूर सितारा होगा,
मारो ना मेरे बच्चे को,
अहसान तुम्हरा होगा,
इतना सुनते ही अदालत की,
नीव डोल उठी,
उधर जज सहाब के हृदय में,
ममता बोल उठी,
बात ही बात में उस जज ने,
खेल कर डाला,
नकली औरत सात साल,
जेल कर डाला।
ये है मां की ममता,
ये है मां की ममता।
अपनी मां को मनाओ,
वो मां मान जायगी,
ले ले मां की दुआयें,
तेरे काम आयेंगी।
ले ले माँ की दुआएं तेरे काम आएंगी | भावुक करने वाली सच्ची कहानी | Raju Bawra | सुनोगे तो रो पड़ोगे
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- दुनिया ने पैसो प्यारो पीरु वेराणा भजन लिरिक्स Duniya Ne Paiso Pyaro Lyrics
- करता हु में वंदना भजन लिरिक्स Karata Hu Main Vandana Lyrics
- देख तेरे ही मन मंदिर में भजन लिरिक्स Dekh Tere Hi Man Mandir Me Lyrics
- सत्ता तुम्हारी भगवन जग में समा रही है लिरिक्स Satta Tumhari Bhagwan Lyrics
- म्हारी रणु बाई क मननि बुलाई लिरिक्स Mhari Ranu Bai Ke Bhajan Lyrics
- श्री राधा युगल किशोर युगलकिशोराष्टक Shri Radha Yugal Kishorashtak Hindi