तेरे भरोसे मेरी गाड़ी भजन
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जाने,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
फूलों में रख चाहे कांटे चुभो दे,
किनारे लगा दे चाहे नैया डुबोदे,
मौज़ हैं प्रभु यह तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
सतगुरु प्यारे मुझे शरण में रखना,
दया की दृष्टि हम पर भी रखना,
छोड़ आया रे जग सारा,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
तुम्हीं हो माता पिता तुम्हीं हो,
तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं हो,
तुम्हीं हो पालनहारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
दीन बंधु दीनों के नाथ,
मेरी डोरी तेरे हाथ,
रखियो लाज हमारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
अपनी शरण बुला लोगे तुम,
मंज़िल तक पहूँचा दोगे तुम,
करते हैं आस तुम्हारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
जबसे तेरी शरण में आया,
एक अनोखा आनंद पाया,
मिट गई चिंता सारी,
तू जाने तेरा काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
मंज़िल तक पहुंचाओगे तुम,
भव से पार कराओगे तुम,
करेंगे मौज़ सवारी,
तू जाने तेरो काम जाने,
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी।
तेरे भरोसे मेरी गाड़ी तूँ जाने तेरा काम जाने | Tere Bharose Meri Gaadi Tu Jaane Tero Kaam Jaane |
You may also like
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।