तेरी चौखट पे जन्नत का नजारा हमने देखा है भजन
तेरी चौखट पे जन्नत का,
नजारा हमने देखा है,
कहां कब हो रहा किससे,
इशारा हमने देखा है,
तेरी चोखट पे जन्नत का,
नजारा हमने देखा है।
मेरे दो नैन हैं लेकिन,
तुम्हें लाखों में देखा है,
बदनसीबों के हाथों की,
बदल देती तू रेखा है,
सोई किस्मत जहां जगती,
वो द्वारा हमने देखा है,
तेरी चोखट पे जन्नत का,
नज़ारा हमने देखा है।
मेरा दो दिन का ये जीवन,
तेरी पूजा के लिए कम है,
ना छोडूंगा मां तेरा दामन,
जब तक दम में दम है,
तेरे दर पे गरीबों का,
गुज़ारा हमने देखा है,
तेरी चोखट पे जन्नत का,
नज़ारा हमने देखा है।
निगाहें जर्रे जर्रे पे,
रहे तेरी निरंतर मां,
भिखारी हो या राजा हो,
कभी करती ना अंतर मां,
कश्तियों को कहाँ मिलता,
किनारा हमने देखा है,
तेरी चोखट पे जन्नत का,
नजारा हमने देखा है।
तेरी चौखट पे जन्नत का,
नजारा हमने देखा है,
तेरी चोखट पे जन्नत का,
नजारा हमने देखा है,
कहा कब हो रहा किससे,
इशारा हमने देखा है,
तेरी चोखट पे जन्नत का,
नजारा हमने देखा है।
Teri Chaukhat Pe
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।