एक लाल दे दे मां जो सेवा तेरी करता
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता,
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता रहे।
मेरे बाद झंडे वाली,
हाज़री तेरी भरता रहे,
जीवन भर मेरी महारानी
दर्शन तेरे करता रहे।
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता रहे,
मेरे बाद वो झंडे वाली,
हाज़री तेरी भरता रहे।
जब मैं बूढ़ा हो जाऊंगा,
वो मंदिर तेरे आयेगा,
तेरे जगरातों में,
रानी माँ भेटे तेरी गायेगा,
नेक कमाई करे वो दाती,
और दाती गुज़रा चलता रहे।
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता रहे,
मेरे बाद झंडे वाली,
हज़ारी तेरी भरता रहे,
तेरी कृपा आगे दाती,
वंश चलेगा मेरा मां।
ओ शेरांवालीये श्याम,
सवेरे करके आरती,
ध्यान धरे वो तेरा,
तेरी भक्ति का जाग जननी,
सिलसिला यूं चलता रहे,
तेरी भक्ति का महारानी,
सिलसिला यूं चलता रहे।
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता रहे,
मेरे बाद कांगड़े वाली,
हज़ारी तेरी भरता रहे।
अपने बड़े छोटों का,
मैया भरी सभा में मान करे,
अच्छी करम करे वो दाती,
तानु जैसा नाम करे,
इतना वर सागर को दे मां,
गुणगान मा तेरा करता रहे।
इतना वर सागर को दे मां,
गुणगान मा तेरा करता रहे।
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता रहे,
मेरे बाद चिंतापुर्णी,
हाजरी तेरी भरता रहे,
जीवन भर मेरी महारानी,
दर्शन तेरे करता रहे।
एक लाल दे दे मां,
जो सेवा तेरी करता रहे,
मेरे बाद झंडे वाली,
हाजरी तेरी भरता रहे।
एक लाल दे दे माँ जो सेवा तेरी करता रहे Shiva Sagar Ek Lal De De Maa Jo Sewa Teri Karta Rahe
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।