तू राधे तेरा श्याम बनू मैं
तू राधे तेरा श्याम बनु मैं,
हर पल तुझको याद करू मैं।
सावन का महीना होगा उसमें होंगे झूले,
राधे तू झूले तेरी डोरी बनूं मैं,
हर पल तुझको याद करूं मैं।
भादो का महीना होगा उसमें होंगे बादल,
राधा तू बादल तेरा नीर बनूं मैं,
हर पल तुझको याद करूं मैं।
कार्तिक का महीना होगा,
उसमें होंगे दीपक,
राधे तू दीपक तेरी ज्योत बनूं मैं,
हर पल तुझको याद करूं मैं।
फागुन का महीना होगा,
होगी उस में होली,
राधे तू पिचकारी तेरा रंग बनुं मैं,
हर पल तुझको याद करूं मैं।
छीके ऊपर छीका होगा,
उस में होगा माखन,
राधे तू माखन चित चोर बनुं मैं
हर पल तुझको याद करू मैं।
SSDN:-तू राधे तेरा श्याम बनू मैं Tu Radhe Tera Shyam Banu me # Shri Radha Krishna Bhajan | #krishna
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।