दुनिया बनाने वाले वाह रे तेरी माया
दुनिया बनाने वाले वाह रे तेरी माया
दुनिया बनाने वाले,
वाह रे तेरी माया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
कोयल को काहे तूने,
काला बनाया,
बगुले को उजले,
रंग में रंगाया,
काहे किया रे,
रत्नाकर को खारा,
कोई ना समझा,
ये खेल तुम्हारा,
क्या~क्या बताए, कैसी,
भूल तू करता आया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
काबुल के देश में,
मेवे उपजाए,
खट्टे करीर लेकिन,
ब्रज में उगाए,
ब्राह्मण को तुमने,
बनाया पुजारी,
अनपढ़ को दुनिया की,
दौलत दी सारी,
उलटे को सीधा और,
सीधे को उलटा बनाया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
सोने को इतना,
सुंदर बनाया,
जिसने भी देखा उसका,
मन ललचाया,
काहे ना इसमें,
सुगंध थोड़ी डाली,
बदले में हिरण की,
नाभि में डाली,
हर्ष तुम्हारी महिमा,
कोई भी जान ना पाया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
दाता सपने में आए,
शंका को मेटा,
थोड़ा~थोड़ा सा मैंने,
सबको है बांटा,
मेरी नज़र में,
बराबर हैं सारे,
आया समझ में,
क्या बालक तुम्हारे,
एक अकेला सब कुछ,
आज तलक नहीं पाया बंदे,
यही है मेरी माया बंदे,
यही है मेरी माया बंदे।।
दुनिया बनाने वाले,
वाह रे तेरी माया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
वाह रे तेरी माया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
कोयल को काहे तूने,
काला बनाया,
बगुले को उजले,
रंग में रंगाया,
काहे किया रे,
रत्नाकर को खारा,
कोई ना समझा,
ये खेल तुम्हारा,
क्या~क्या बताए, कैसी,
भूल तू करता आया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
काबुल के देश में,
मेवे उपजाए,
खट्टे करीर लेकिन,
ब्रज में उगाए,
ब्राह्मण को तुमने,
बनाया पुजारी,
अनपढ़ को दुनिया की,
दौलत दी सारी,
उलटे को सीधा और,
सीधे को उलटा बनाया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
सोने को इतना,
सुंदर बनाया,
जिसने भी देखा उसका,
मन ललचाया,
काहे ना इसमें,
सुगंध थोड़ी डाली,
बदले में हिरण की,
नाभि में डाली,
हर्ष तुम्हारी महिमा,
कोई भी जान ना पाया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
दाता सपने में आए,
शंका को मेटा,
थोड़ा~थोड़ा सा मैंने,
सबको है बांटा,
मेरी नज़र में,
बराबर हैं सारे,
आया समझ में,
क्या बालक तुम्हारे,
एक अकेला सब कुछ,
आज तलक नहीं पाया बंदे,
यही है मेरी माया बंदे,
यही है मेरी माया बंदे।।
दुनिया बनाने वाले,
वाह रे तेरी माया,
तेरा पार ना कोई पाया,
तेरा पार ना कोई पाया।।
Duniya Banane Wale
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
