(मुखड़ा) सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है मैया काली, सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली।।
(अंतरा) है स्वर्ग और बैकुंठ,
चरणों में माँ तुम्हारे, झुकते तुम्हारे आगे, माँ, देवता भी सारे, माँ भगवती ये सृष्टि, माँ भगवती ये सृष्टि, तूने ही है सँभाली, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है मैया काली, सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली।।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
तेरे रूप हैं हजारों, लाखों तेरी भुजाएँ, नवदुर्गा रूप में तू, नवरात्रों में माँ आए, करुणामयी माँ तू ही, करुणामयी माँ तू ही, करुणा लुटाने वाली, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है मैया काली, सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली।।
हम हैं तुम्हारे बच्चे, पग-पग तू सँभाले, जीवन किया है हमने, मैया तेरे हवाले, ‘सोनू’ हमारी बिगड़ी, ‘सोनू’ हमारी बिगड़ी, तू ही बनाने वाली, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है मैया काली, सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली।।
(पुनरावृति) सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है माता दुर्गा, तू ही है मैया काली, सारे जगत की जननी, तू ही है शेरावाली।।
तू ही है शेरवाली Tu Hi Hai Sherawali ~ Mata Rani Bhajan ~||