तुने मुझे बुलाया शेरावालिये

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये


Latest Bhajan Lyrics
साँची ज्योतों वाली माता,
तेरी जय जय कार।

तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योता वालिये पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरावालिये।

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया शेरावालिये।

कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया शेरावालिये।


Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye | Mohammed Rafi | Aasha 1980 Songs| Jeetendra| Reena Roy


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post