तुने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स Tune Mujhe Bulaya Sheravaliye Bhajan Lyrics
साँची ज्योतों वाली माता,
तेरी जय जय कार।
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योता वालिये पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरावालिये।
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया शेरावालिये।
कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया शेरावालिये।
तेरी जय जय कार।
तुने मुझे बुलाया शेरावालिये,
मैं आया मैं आया शेरावालिये,
ज्योता वालिये पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरावालिये।
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया शेरावालिये।
कौन है राजा कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया शेरावालिये।
Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye | Mohammed Rafi | Aasha 1980 Songs| Jeetendra| Reena Roy
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- घर आएं हैं लक्ष्मण राम अयोध्या नगरी फूल लिरिक्स Ghar Aaye Hain Lakshman Ram Lyrics
- नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स Nagari Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Lyrics
- राम नाम ना जाणे म्हारी बुढ़ियाँ सबने नाँच नचावे लिरिक्स Raam Naam Na Jaane Mhari Budhiya Lyrics
- मुक्ति मिले ना श्री राम के बिना भक्ति मिले ना हनुमान लिरिक्स Mukti Mile Na Shri Ram Lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।