मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी भजन

मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी भजन

 
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी भजन

मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही,
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही।

कोई लाया रोली-मोली,
कोई लाया मेहँदी गोली,
हाथा माहि मेहँदी लू लगवाए जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही,
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी।

कोई लाया बाली प्यारी,
कोई लाया नथली न्यारी,
कोई लाया चुड़लो थारे ताए जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही,
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी।

कोई लाया चुनरी प्यारी,
लाल-सुरंगी न्यारी-न्यारी,
ओड़ो दादी कर सोळा शृंगार जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही,
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी।

लेके आसरो म्हाने थारो,
सोया म्हारा भाग जगा दो,
कर दो म्हारो बेड़ो दादी पार जी,
टाबरियां कानी मुह्लको तो सही,
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी।


मईया जी मेह तो आया थारे द्वार | Rani Dadi Bhajan | Aaya Thare Dwar | Nisha Soni

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Song: Aaya Thare Dwar
Singer: Nisha Soni 
Music: SP Chatterjee 
Lyricist: Dadi Bhagt 
Studio: Vibrations
Video: Deepak Creations
Category: Hindi Devotional (Rani Dadi Bhajan)
 
माँ के दरबार में कोई रोली मोली लाता है, कोई मेंहदी, कोई चूड़ी या चुनरी — यह सब भक्तिपूर्ण अर्पण नहीं, बल्कि आत्मीयता की भेंट हैं। यह संसार के रिश्तों जैसा नहीं, यह उस भाव का प्रतीक है जहाँ माँ का श्रृंगार करना, उनका दरबार सजाना, उनकी सेवा करना — सब जीवन का पावन कार्य बन जाता है।
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post