सम्भला हूँ जबसे आपने ली है मेरी ख़बर

सम्भला हूँ जबसे आपने ली है मेरी ख़बर

सम्भला हूँ जबसे आपने ली है मेरी ख़बर

संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर
बंद आंखों में भी सांवरे
बंद आंखों में भी सांवरे
आते हो तुम नजर
संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर।

जीवन का फूल सांवरे
तुमसे ही खिल रहा
तकदीर में जो ना लिखा
अब वो भी मिल रहा
इज्जत भी तुमसे मिल रही
तुमसे मेरी कदर
संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर।

दरकार ना मुझे प्रभु
दुनिया के साथ की
छाया है सिर पे सांवरे
तेरे ही हाथ की
इस बेसहारे को मिला
चरणों में तेरे घर
संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर।

खुशबू तुम्हारे नाम की
मेरे तन में हो गई
मन की व्यथा ओ सांवरे
मन में ही खो गई
बेख़ौफ चल रहा कपिल
कैसा भी हो सफर
संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर।

संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर
बंद आंखों में भी सांवरे
बंद आंखों में भी सांवरे
आते हो तुम नजर
संभला हूं जबसे आपने
ली है मेरी खबर।


संभला हूँ जबसे आपने || Sambhla hu jabse aapne || Deepanshu Agarwal Official

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post