जरा तो इतना बता दो भगवन भजन
जरा तो इतना बता दो भगवन भजन
ज़रा तो इतना बता दो भगवन,
लगी ये कैसी लगा रहे हो,
मुझी में रहकर मुझी से अपनी,
ये खोज कैसी करा रहे हो।।
हृदय भी तुम हो, तुम्हीं हो स्पंदन,
प्रेम तुम हो, तुम्हीं हो प्रेमी,
पुकारता मन तुम्हीं को क्यों फिर,
तुम्हीं जो मन में समा रहे हो।। ज़रा...
प्राण तुम हो, तुम्हीं हो प्रियतम,
नयन भी तुम हो, तुम्हीं हो मधुबन,
तुम्हें पुकारूँ, तुम्हीं को ढूँढूँ,
अजब ये लीला करा रहे हो।। ज़रा...
भाव भी तुम हो, तुम्हीं वंदना,
संगीत तुम हो, तुम्हीं हो रचना,
स्तुति तुम्हारी तुम्हें सुनाऊँ,
यह कैसी पूजा करा रहे हो।। ज़रा...
कर्म भी तुम हो, तुम्हीं हो कर्ता,
धर्म भी तुम हो, तुम्हीं हो धर्ता,
निमित्त कारण मुझे बनाकर,
ये नाच कैसा नचा रहे हो।। ज़रा...
लगी ये कैसी लगा रहे हो,
मुझी में रहकर मुझी से अपनी,
ये खोज कैसी करा रहे हो।।
हृदय भी तुम हो, तुम्हीं हो स्पंदन,
प्रेम तुम हो, तुम्हीं हो प्रेमी,
पुकारता मन तुम्हीं को क्यों फिर,
तुम्हीं जो मन में समा रहे हो।। ज़रा...
प्राण तुम हो, तुम्हीं हो प्रियतम,
नयन भी तुम हो, तुम्हीं हो मधुबन,
तुम्हें पुकारूँ, तुम्हीं को ढूँढूँ,
अजब ये लीला करा रहे हो।। ज़रा...
भाव भी तुम हो, तुम्हीं वंदना,
संगीत तुम हो, तुम्हीं हो रचना,
स्तुति तुम्हारी तुम्हें सुनाऊँ,
यह कैसी पूजा करा रहे हो।। ज़रा...
कर्म भी तुम हो, तुम्हीं हो कर्ता,
धर्म भी तुम हो, तुम्हीं हो धर्ता,
निमित्त कारण मुझे बनाकर,
ये नाच कैसा नचा रहे हो।। ज़रा...
ज़रा तो इतना बता दो भगवान —निर्गुण भजन Singer- Anil Sharma
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

