आज जागे वाली फिर से रात आ गई
सबके लबों पे आज,
यही बात आ गई,
लो आज जागे वाली,
फिर से रात आ गई।
सबके लबों पे आज,
यही बात आ गई,
लो आज जागे वाली,
फिर से रात आ गई।
दरबार है सुहाना,
ज्योति जगी नूरानी,
दर्शन दिखा रही है,
जगदम्बे मां भवानी।
करने को आज सबसे,
मुलाकत आ गई,
लो आज जागे वाली,
फिर से रात आ गई।
आ जाओ भक्त मिले,
मैया को हम माने,
झोली मुरादें वाली,
हम दाती से भरे।
हम सबको मैया,
देने सौगत आ गई,
लो आज जागे वाली,
फिर से रात आ गई।
खुशी भरा है ये पल,
सब झूमो नाचो गाओ,
जयकारे बोल बोल के,
माता को सब रिझाओ।
अमृत की करने,
पंकज बरसात आ गई,
लो आज जागे वाली,
फिर से रात आ गई।
सबके लबों पे आज,
यही बात आ गई,
लो आज जागे वाली,
फिर से रात आ गई।
Ram Kumar Lakkha Song - Jaage Wali Raat Aa Gai - Mata Rani Bhajan #Ambeybhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं