लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार

लेके हाथों में निशान दर पे आया पहली बार

लेके हाथों में निशान,
दर पे आया पहली बार,
खाटू वाले से अपनी,
मुलाकात हो गई,
लेके हाथों में निशान।।

मैंने सुना था बाबा,
हारे का सहारा है,
हर कोई हक से कहता,
श्याम हमारा है,
मानी मैंने भी ये बात,
खाटू वाला सबके साथ,
पहली बारी में मेरी भी,
बात बन गई,
लेके हाथों में निशान।।

सपनों में दीखता अब तो,
मुझे खाटू धाम है,
हाथों की लकीरें बदले,
ऐसा बाबा श्याम है,
दिल में बस गया श्याम का नाम,
जपता सुबह और शाम,
अब तो मुझको भी बाबा,
ये आदत हो गई,
लेके हाथों में निशान।।

कैसे ना भरोसा करूं,
मैं अपने श्याम पे,
आज हूं मैं जो कुछ भी हूं,
श्याम तेरे नाम से,
मेरे जीवन की पहचान,
बन गया खाटू वाला श्याम,
आरती शर्मा भी श्याम के,
भजनों में खो गई,
लेके हाथों में निशान।।

लेके हाथों में निशान,
दर पे आया पहली बार,
खाटू वाले से अपनी,
मुलाकात हो गई,
लेके हाथों में निशान।।


Khatuwale Se Mulakat | लेके हाथों में निशान खाटू वाले से मुलाक़ात हो गई | Aarti Sharma | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post