दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो भजन
दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो भजन
दुनिया में आए हो तो श्याम जप लो,
दुनिया में आए हो तो नाम जप लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
बाबा के हाथों में भक्तों की डोरी है,
दुनिया दीवानी इनके नाम की होरी है,
माथे पे मुकुट जो छप्पन करोड़ी है,
बालाजी संग में है सुंदर ये जोड़ी है,
मन में हज़ारों उमंग भर लो,
मन में हज़ारों उमंग भर लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
हमने तो बस अपना नियम बनाना है,
जान से प्यारे हैं, इनको रिझाना है,
दर पे जाकर सौदा पक्का कराना है,
गिन्नी भी कहती है खाटूजी जाना है,
श्याम प्रेमियों को संग कर लो,
श्याम प्रेमियों को संग कर लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
दुनिया में आए हो तो श्याम जप लो,
दुनिया में आए हो तो नाम जप लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
दुनिया में आए हो तो नाम जप लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
बाबा के हाथों में भक्तों की डोरी है,
दुनिया दीवानी इनके नाम की होरी है,
माथे पे मुकुट जो छप्पन करोड़ी है,
बालाजी संग में है सुंदर ये जोड़ी है,
मन में हज़ारों उमंग भर लो,
मन में हज़ारों उमंग भर लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
हमने तो बस अपना नियम बनाना है,
जान से प्यारे हैं, इनको रिझाना है,
दर पे जाकर सौदा पक्का कराना है,
गिन्नी भी कहती है खाटूजी जाना है,
श्याम प्रेमियों को संग कर लो,
श्याम प्रेमियों को संग कर लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
दुनिया में आए हो तो श्याम जप लो,
दुनिया में आए हो तो नाम जप लो,
थोड़ा सा सुबह, थोड़ा शाम जप लो।।
Falgun Dhamal 2022 - दुनिया में आये हो तो श्याम जपलो | Naam Japlo Shyam Japlo | Ginny Kaur
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
