आये तेरे नवरात्रे मां
आये तेरे नवरात्रे मां,
आये तेरे नवरात्रे मां,
तेरी घर घर जोत जलाएंगे,
होंगे तेरे जगराते मां,
हम झूम झूम के गायेंगें,
आये तेरे नवरात्रे मां।
तू लाल चुनरिया ओढ़ेगी,
हाथों में चूड़ा होगा लाल,
चंदन चौकी पर विराजना,
तू पहन के मैया जोड़ा लाल,
फूलों से और कलियों से मां,
हम तेरा भवन सजाएंगे,
आये तेरे नवरात्रे मां।
आवाहन तेरा मैया रानी,
करते हैं सुर और ताल,
राहों में पलक बिछाए हैं,
पूजा के हाथों में लेकर थाल,
प्रेम से हो श्रद्धा से मां,
हम तुझे निहारे जायेंगे,
आये तेरे नवरात्रे मां।
हे दयामयी मां वरदानी,
करूंगा का तू साया मां,
है धूप गमों की सर पर मां,
करदे ममता की छाया मां,
छूकर तेरे चरणों को हम,
भवसागर से तर जायेंगें।
Larissa Almeida - Aaye Tere Navrate Maa | Durga Mata Bhajan | Mata Rani | Navratri Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge