तेरी गोद में सर है मैया लिरिक्स
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे,
दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे,
मुझ पर तेरी नजर है मैया,
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
तेरा दर्श यहां भी है,
तेरा दर्श वहां भी है,
हर दुख से लड़ने को मैया,
तेरा एक जयकारा,
काफी है काफी है,
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार।
दिल में लगा तेरा दरबार,
मैया तेरी जय जयकार,
मैं संतान तु माता,
तू मेरी जीवन दाता,
जग में सबसे गहरा मैया,
तेरा और मेरा है नाता है नाता,
मैया तेरी जय जयकार,
मैया तेरी जय जयकार,
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे,
दुनिया नज़रें फेरे तो फेरे,
मुझ पर तेरी नजर है मैया,
तेरी गोद में सर है मैया,
अब मुझको क्या डर है मैया।
(LYRICS) MAIYA TERI JAI JAIKAAR SONG | ARIJIT SINGH | JEET GANNGULI | Gurmeet Choudhary LYRICALSTORE
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- है भोलेनाथ की शादी हम तो नाचेंगे Hai Bholenath Ki Shadi Hum To Nachenge