अबके फागुण मेले में हम खाटू जायेंगे
अबके फागुण मेले में,
हम खाटू जायेंगे,
खाटू में जाकर श्याम के,
हम दर्शन पायेंगें।
जयपुर वाली ट्रैन से हम,
रींगस तक तो जायेंगें,
रींगस से लेकर निशान,
हम पैदल खाटू जायेंगें,
आते जाते भक्तों को हम,
जय श्री श्याम बुलायेंगे,
खाटू में जाकर श्याम के,
हम दर्शन पायेंगें।
तोरण द्वार पे जाकर के हम,
अपना शीश झुकायेंगे,
खाटू धाम की माटी को,
हम माथे से लगायेंगे,
श्याम कुण्ड में जाकर के,
हम डुबकी लगायेंगें,
खाटू में जाकर श्याम के,
हम दर्शन पायेंगें।
जय श्री श्याम कहते हुए,
हम लाइन में लग जायेंगे,
जैसे ही नंबर आयेगा,
हम श्याम के दर्शन पायेंगें,
संजीव कुमार के संग में,
हम भी झूमे जायेंगें,
खाटू में जाकर श्याम के,
हम दर्शन पायेंगें।
Fagun Mele Mein Khatu Jayenge | फागुन मेले में खाटू जायेंगे | Baba Shyam Bhajan |Sanjeev Kumar Hansi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं