अनमाँगा तो अति भला हिंदी मीनिंग

अनमाँगा तो अति भला हिंदी मीनिंग Anmanga To Ati Bhala Meaning

अनमाँगा तो अति भला, माँगि लिया नहीं दोष |
उदर समाता माँगि ले, निश्चै पावै मोष ||
 
Anmanga To Ati Bhala, Mangi Liya Nahi Dosh,
Udar Samata Mangi Le, Nische Pave Moksh
 
अनमाँगा तो अति भला हिंदी मीनिंग Anmanga To Ati Bhala Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth Sahit

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ)

साधु के लिए कबीर साहेब का कथन है की यदि कुछ बिना मांगे मिल जाए तो वह श्रेष्ठ है। यदि कुछ माँगा भी जाए तो उसका कोई दोष नहीं लगता है, हमें उदर समाता/ उदर पूर्ति के लिए यदि कुछ माँगना पड़ जाए तो वह बुरा नहीं है। संयमित मात्रा में यदि कुछ माँगा जाता है तो निश्चय ही उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस दोहे में संत कबीरदास जी कहते हैं कि बिना माँगे मिलना सबसे अच्छा है, लेकिन यदि किसी को पेट भरने के लिए माँगना पड़े तो उसमें कोई दोष नहीं है। उदर पूर्ति के लिए माँगने से मोक्ष प्राप्ति में कोई बाधा नहीं पड़ती है।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post