बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो,
तो चुंदड़ी रंगा दो हरीया डाबा की,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो।
पहला पल्ला पर रामजी लक्ष्मण,
दूसरा पल्ला पर सीता जानकी,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो,
तो चुंदड़ी रंगा दो हरीया डाबा की,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो।
तीसरा पल्ला पर ब्रह्मा जी विष्णु,
तो चौथा पल्ला पर शिव पार्वती,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो,
तो चुंदड़ी रंगा दो हरीया डाबा की,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो।
घुंघट ऊपर सतगुरु लिख दो,
तो जन्म मरण का वही साथी,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो,
तो जन्म मरण का वही साथी,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो।
तो चुंदड़ी रंगा दो हरीया डाबा की,
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो।
बजरंग बाला म्हाने चुंदड़ी रंगा दो। हनुमान जी। bagheshwar बालाजी न्यू भजन। जय श्री राम।2024 #new
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं