आए दर तेरे हम साईं कर दो करम

आए दर तेरे हम साईं कर दो करम

आए दर तेरे हम साईं, कर दो करम,
हो मसीहा बड़े, बात में भी है दम,
मेरी भी नाथ, बिगड़ी बना दीजिए,
साईं शिरडीपति, अब रहम कीजिए।।

दीन-दाता हो तुम, तुम दयावंत हो,
पीरों के पीर हो, संतों के संत हो,
जो भी आए शरण, करते दुःख का हरण,
हर परेशानी, मुश्किल का तुम अंत हो,
मेरे भी साईं बाबा, खबर लीजिए,
साईं शिरडीपति, अब रहम कीजिए।।

गुरुओं के हो गुरु, नाथों के नाथ तुम,
दुखी-लाचारों का देते हो साथ तुम,
रुतबा जग में अव्वल, झुके हर कोई सिर,
पूरी भक्तों की करते हो हर बात तुम,
हमको भी नाथ, चरणों लगा लीजिए,
साईं शिरडीपति, अब रहम कीजिए।।

नहीं दिखती है, पर कृपा हो जाती है,
झोली भी भक्तों की छोटी पड़ जाती है,
है कमी कुछ न कर, करते कितने गुजर,
कितनी माया यहाँ रोज पट जाती है,
मेरी भी ओर दाता, नज़र कीजिए,
साईं शिरडीपति, अब रहम कीजिए।।


Aaye Dar Tere Hum [Full Song] I Sai Kardo Karam

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

इस प्रार्थना में भक्त अपने जीवन की सारी परेशानियाँ, बिगड़ी किस्मत और कठिनाइयाँ लेकर साईं बाबा के दरबार में पहुँचा है। वह जानता है कि साईं बाबा केवल शिरडी के ही नहीं, बल्कि पूरे संसार के दीन-दुखियों के मसीहा हैं, जिनकी बातों में, कृपा में और आशीर्वाद में अद्भुत शक्ति है। भक्त विनम्रता से बाबा से निवेदन करता है कि जैसे आपने अनगिनत लोगों की बिगड़ी किस्मत संवारी है, वैसे ही मेरी भी बिगड़ी बना दीजिए, मुझ पर भी अपनी दया दृष्टि बरसाइए। साईं बाबा संतो के संत, पीरों के पीर, और सबके दुख दूर करने वाले हैं—उनकी शरण में आकर हर भक्त को राहत और आश्वासन मिलता है।
 
Album Name: Sai Kardo Karam
Music Label: T-Series
Singer: Kavita Paudwal
Music Director:Bijendra Chauhan
Lyricist: Avneesh Rahim
Music On: T-Series

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post