कभी मिलने आ जाया करो लिरिक्स
सदा मां से मांगने आते हो,
कभी मिलने आ जाया करो,
श्रद्धा के दो पुष्प चढ़ा,
मां कह के चरण गिर जाया करो,
सदा मां से मांगने आते हो,
कभी मिलने आ जाया करो।
कभी ले आओ प्यारी चुनरी,
ओढ़ेगी मां बाला सुन्दरी,
कभी हलवा पूरी लाया करो,
तुम प्यार से भोग लगाया करो,
सदा मां से मांगने आते हो,
कभी मिलने आ जाया करो।
कभी ले आओ फल और मेवा,
आकर कर लो मां की सेवा,
मां मां कह लाड लडाया करो,
और मां का प्यार भी पाया करो,
सदा मां से मांगने आते हो,
कभी मिलने आ जाया करो।
कर लो तुम निस्वार्थ भक्ति,
इस भक्ति से मिलती शक्ति,
कभी सिंगला को संग लाया करो,
ओर मां को भजन सुनाया करो,
सदा मां से मांगने आते हो,
कभी मिलने आ जाया करो।
Kabhi Maa Se Milne Aaya Karo ।। कभी माँ से मिलने आया करो ।। Mata Bala Sundri Bhajan ।। Dinesh Singla
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं