बलिहारी बलिहारी बोलो बलिहारी नंदलाल की लिरिक्स

बलिहारी बलिहारी बोलो बलिहारी नंदलाल की लिरिक्स

चिंता करें भलाई हमारी,
इस माया जंजाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
बलिहारी नंदलाल की।

जी मालिक ने जन्म दिया है,
अन्न वस्त्र भी दे देगा,
सिर ढकने को छत देवेगा,
खबर हमारी ले लेगा,
भजन करो निश्चिन्त हो,
चिंता छोड़ो रोटी दाल की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
बलिहारी नंदलाल की।

क्षण भर को न हमें छोड़ता,
सदा हमारे साथ में है,
जीवन की सांसा डोरी,
उस परम पिता के हाथ में है,
हंसना रोना जीना मरना,
छोड़ो चिंता बात की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
बलिहारी नंदलाल की।

मथुरा में जाओगे तो,
घनश्याम मिलेंगे,
सीना फाड़ के बैठे,
श्री हनुमान मिलेंगे,
दाऊजी में जाओगे तो,
बलराम मिलेंगे,
माता पिता के चरणों में,
चारों धाम मिलेंगे।

कली काहे की तू चिंता करता,
करना है सो राम करें,
नाम हरि का भजले मूरख,
यही तेरा उद्धार करें,
तोड़ मनीष कुमार तू गुरु मानले,
जो खोल मुक्ति द्वारा की,
बलिहारी बलिहारी बोलो,
बलिहारी नंदलाल की।



चिंता करें बलाये हमारी, इस माया जंजाल की - भजन - पूज्य श्री राजेश्वरानन्द जी महाराज


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post