क्षण भर को न हमें छोड़ता, सदा हमारे साथ में है, जीवन की सांसा डोरी, उस परम पिता के हाथ में है, हंसना रोना जीना मरना, छोड़ो चिंता बात की, बलिहारी बलिहारी बोलो,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
बलिहारी नंदलाल की।
मथुरा में जाओगे तो, घनश्याम मिलेंगे, सीना फाड़ के बैठे, श्री हनुमान मिलेंगे, दाऊजी में जाओगे तो, बलराम मिलेंगे, माता पिता के चरणों में, चारों धाम मिलेंगे।
कली काहे की तू चिंता करता, करना है सो राम करें, नाम हरि का भजले मूरख, यही तेरा उद्धार करें, तोड़ मनीष कुमार तू गुरु मानले, जो खोल मुक्ति द्वारा की, बलिहारी बलिहारी बोलो, बलिहारी नंदलाल की।
चिंता करें बलाये हमारी, इस माया जंजाल की - भजन - पूज्य श्री राजेश्वरानन्द जी महाराज
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.