मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग में मोहे रंग दे भजन

मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग में मोहे रंग दे भजन

मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।

तेरे ही रंग में तो,
मीरा रंगी थी,
मेरो तो गिरधर गोपाल,
कहे सब से।
मोहे रंग दे,
मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।

राधे को कैसो तू,
रंग चढ़ायो,
हो गई वो बेहाल,
गयो जब से।
मोहे रंग दे,
मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।

नरसी भगत के,
चढ़यो रंग ऐसो,
नाचे वो नौ नौ ताल,
झूमे तब से।
मोहे रंग दे,
मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।

जिसको भी तेरा,
ये रंग चढ़ा है,
मिटे सभी जंजाल,
मिले तुझसे।
मोहे रंग दे,
मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।

बिन्नू को ऐसे ही,
रंग में भिगो दे,
अर्जी सुन नंदलाल,
खड़ा कब से।
मोहे रंग दे,
मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।

मोहे रंग दे श्याम,
तेरे रंग में मोहे रंग दे।।


MOHE RANG DE SHYAM TERE RANG MAI । मोहे रंग दे श्याम तेरे रंग में । रजनी राजस्थानी । HOLI SPECIAL

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post