राधे मैं तेरा हूं
राधे मैं तेरा हूं,
राधे मैं तेरा हूं,
बरसाना बुलाओ ना,
मैं हूं तो अधम पापी,
तुम करुणामय सिंधु,
नज़रों से गिराना ना चाहे,
जो भी सज़ा देना,
मैं हूं तेरा बालक,
मुझको भी क्षमा कर दो,
सेवा देकर अपनी,
जीवन ये सफल कर दो,
राधे मैं तेरा हूं।
केवट बन जाओ तुम,
तन्हा मेरे जीवन की,
मझधार पड़ा रे जीवन,
इसे पार लगाओ तुम,
बरसाने की रानी,
मुझे द्वार बुलाओ ना,
राधे मैं तेरा हूं।
राधे मैं तेरा हूं,
राधे मैं तेरा हूं,
बरसाना बुलाओ ना,
मैं हूं तो अधम पापी,
तुम करुणामय सिंधु,
नज़रों से गिराना ना चाहे,
जो भी सज़ा देना,
मैं हूं तेरा बालक,
मुझको भी क्षमा कर दो,
सेवा देकर अपनी,
जीवन ये सफल कर दो,
राधे मैं तेरा हूं।
राधे मैं तेरा हूँ || Radhe Main Tera Hoon || Orignal -Shri Radhika Music
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं