बण आया वैध मोहन गिरधारी
बण आया वैध मोहन गिरधारी,
सांवरिया बनवारी बन आया वैध।
आलिया गलियां में फिरे वैध जी,
देखत डोल नाड़ी,
रामा देखत डोल नाड़ी,
पर्दा से राधे जी बोलिया,
देख चलो न वैधा नब्ज हमारी,
बण आया वैध मोहन गिरधारी,
सांवरिया बनवारी बन आया वैध।
आंगली पकड़ म्हारो कुचो पकड़यो,
शरद गरम है भारी,
रामा शरद गरम है भारी,
घीस घुटकी चंदन की ले लो,
निकल जावे य राधा शरद तुम्हारी,
बण आया वैध मोहन गिरधारी,
सांवरिया बनवारी बन आया वैध।
राधे रानी की जय हो।
राधे-कृष्ण भजन। बण आया वैध मोहन गिरधारी। #कृष्ण #राधाकृष्ण #भजन#krishna#bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं