फागण का महीना आ गया चालो रे खाटू चालो
फागण का महीना आ गया चालो रे खाटू चालो
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो,
सांवरिया तुम्हें बुला रहा,
चालो रे खाटू चालो,
मेरे श्याम हैं लखदातार,
करके बाबा की जयकार,
हम भी सबसे अब तो ये कहें,
रंग श्याम का सब पर छा गया,
चालो रे खाटू चालो,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
रींगस में आके पहले,
बाबा को शीश झुका लो,
फिर करके सब तैयारी,
तुम एक निशान उठा लो,
भक्तों का संग मन भा गया,
चालो रे खाटू चालो,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
जो पैदल चलकर आता,
वो खाली हाथ न जाता,
जो लगन हो टीटू सच्ची,
तो बाबा गले लगाता,
वो बिन मांगे सब पा गया,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो,
सांवरिया तुम्हें बुला रहा,
चालो रे खाटू चालो,
मेरे श्याम हैं लखदातार,
करके बाबा की जयकार,
हम भी सबसे अब तो ये कहें,
रंग श्याम का सब पर छा गया,
चालो रे खाटू चालो,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
चालो रे खाटू चालो,
सांवरिया तुम्हें बुला रहा,
चालो रे खाटू चालो,
मेरे श्याम हैं लखदातार,
करके बाबा की जयकार,
हम भी सबसे अब तो ये कहें,
रंग श्याम का सब पर छा गया,
चालो रे खाटू चालो,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
रींगस में आके पहले,
बाबा को शीश झुका लो,
फिर करके सब तैयारी,
तुम एक निशान उठा लो,
भक्तों का संग मन भा गया,
चालो रे खाटू चालो,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
जो पैदल चलकर आता,
वो खाली हाथ न जाता,
जो लगन हो टीटू सच्ची,
तो बाबा गले लगाता,
वो बिन मांगे सब पा गया,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो,
सांवरिया तुम्हें बुला रहा,
चालो रे खाटू चालो,
मेरे श्याम हैं लखदातार,
करके बाबा की जयकार,
हम भी सबसे अब तो ये कहें,
रंग श्याम का सब पर छा गया,
चालो रे खाटू चालो,
फागन का महीना आ गया,
चालो रे खाटू चालो।।
Fagan Ka Mahina Aa Gaya (Shyam Bhajan) | फागण का महीना आ गया चालो रे खाटू चालो | by Priyanka Sonkar
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
