भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है
रंग रंगीला फागण का फिर मेला आया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है,
चला मैं खाटूश्याम संदेसा जबसे पाया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
खूब धमाल मचाएंगे हम खाटू में जाकर,
फागण की मस्ती लूटेंगे रंग गुलाल उड़ाकर,
यही सोच कर खाटू का ये टिकट कटाया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
श्याम ध्वजा रींगस से लेकर पैदल हम जायेंगे,
जय श्रीश्याम जयकार लगाके भजनों को गायेंगें,
तन मन पे खाटू वाले का नशा सा छाया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
खेलेंगे जमकर के होली सांवरिया के संग में,
रंगेंगे श्याम को खुद रंग जाएँ श्यामधणी के रंग में,
गिन्नी का सच सपना ये बाबा ने कराया है,
कुंदन का सच सपना ये बाबा ने कराया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है,
चला मैं खाटूश्याम संदेसा जबसे पाया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
खूब धमाल मचाएंगे हम खाटू में जाकर,
फागण की मस्ती लूटेंगे रंग गुलाल उड़ाकर,
यही सोच कर खाटू का ये टिकट कटाया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
श्याम ध्वजा रींगस से लेकर पैदल हम जायेंगे,
जय श्रीश्याम जयकार लगाके भजनों को गायेंगें,
तन मन पे खाटू वाले का नशा सा छाया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
खेलेंगे जमकर के होली सांवरिया के संग में,
रंगेंगे श्याम को खुद रंग जाएँ श्यामधणी के रंग में,
गिन्नी का सच सपना ये बाबा ने कराया है,
कुंदन का सच सपना ये बाबा ने कराया है,
भेज के खर्चा बाबा ने खाटू बुलवाया है।
Fagun 2024 - फागण में खाटू बुलवाया | Fagan Mein Khatu Bulwaya | Shyam Bhajan | Arwinder Singh Ginny
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
