जब ढूंढूं अकेलापन मन शोर मचाता है
जब ढूंढूं अकेलापन मन शोर मचाता है
जब ढूंढूं अकेलापन,
मन शोर मचाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
ये समय का पहिया तो,
निश्चित ही घूमेगा,
अंधियारों में राही,
रस्ता भी ढूंढेगा,
इन राहों में जब कोई,
दीपक दिख जाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
लालच में देख कौड़ी,
मन बार-बार दौड़ा,
धन जोड़ लिया झूठा,
सच्ची पूंजी को छोड़ा,
सच बोलूं जब ये धन,
मेरे काम ना आता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
मालूम है ये मुझको,
वो घड़ी भी आनी है,
माटी की ये काया,
माटी हो जानी है,
कर्मों का निशां ‘वैभव’,
यादों को बनाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
जब ढूंढूं अकेलापन,
मन शोर मचाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
मन शोर मचाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
ये समय का पहिया तो,
निश्चित ही घूमेगा,
अंधियारों में राही,
रस्ता भी ढूंढेगा,
इन राहों में जब कोई,
दीपक दिख जाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
लालच में देख कौड़ी,
मन बार-बार दौड़ा,
धन जोड़ लिया झूठा,
सच्ची पूंजी को छोड़ा,
सच बोलूं जब ये धन,
मेरे काम ना आता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
मालूम है ये मुझको,
वो घड़ी भी आनी है,
माटी की ये काया,
माटी हो जानी है,
कर्मों का निशां ‘वैभव’,
यादों को बनाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
जब ढूंढूं अकेलापन,
मन शोर मचाता है,
तू साथ में होने का,
एहसास दिलाता है,
जब ढूंढूं अकेलापन।।
Ehsaas || Vaishnavi Janveja || जब ढूँढूँ अकेलापन मन शोर मचाता है || Latest Shyam Baba Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
