चलो रे भक्तों फागुन आया श्यामधणी के द्वार लिरिक्स Chalo Re Bhakto Fagun Aaya Lyrics
चलो रे भक्तों फागुन आया,
श्यामधणी के द्वार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
रींगस से खाटू तक,
पैदल हम जायेंगे,
लेकर के श्याम निशान,
हम गुण तेरा गायेंगें,
श्याम भरोसे है ये ज़िन्दगी,
और जीवन में बहार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
होली की मस्ती और,
रंग का त्यौहार है,
इत्र की खाटू में,
अब चलती फुहार है,
बाबा के संग मिलन की,
खातिर हो जाओ तैयार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
तेरे दरबार की तो,
महिमा निराली है,
तेरी चौखट का बाबा,
अवि ही सवाली है,
लुटाता भक्तों में मेरा,
बाबा हर प्रेमी में प्यार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
श्यामधणी के द्वार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
रींगस से खाटू तक,
पैदल हम जायेंगे,
लेकर के श्याम निशान,
हम गुण तेरा गायेंगें,
श्याम भरोसे है ये ज़िन्दगी,
और जीवन में बहार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
होली की मस्ती और,
रंग का त्यौहार है,
इत्र की खाटू में,
अब चलती फुहार है,
बाबा के संग मिलन की,
खातिर हो जाओ तैयार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
तेरे दरबार की तो,
महिमा निराली है,
तेरी चौखट का बाबा,
अवि ही सवाली है,
लुटाता भक्तों में मेरा,
बाबा हर प्रेमी में प्यार,
नाचेंगे मिलकर खाटू,
मेरे बाबा जी के द्वार।
Fagun Aaya | चलो रे भक्तों फागुन आया श्याम धणी के द्वार | Nisha Dwivedi | Holi Special Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- सजा है साँवरे दया का द्वार लिरिक्स Saja Hai Sanware Daya Ka Dwar Lyrics
- कान्हा मोपे रंग ना डालो लिरिक्स Kanha Mope Rang Na Daalo Lyrics
- ऊँगली पे कन्हैया नचावे लिरिक्स Ungali Pe Kanhaiya Nachaave Lyrics
- हाल-ए-दिल अपना किसको सुनाए लिरिक्स Haal Aie Dil Apna Kisko Bhajan Lyrics
- ऐसा हमारा वृंदावन लिरिक्स Aisa Hamara Vindavan Lyrics
- मेरे गोवर्धन गिरधारी लिरिक्स Mere Govardhan Girdhari Lyrics Maanya Arora Bhajan