रींगस के उस मोड़ पे लेने आजा खाटू

रींगस के उस मोड़ पे लेने आजा खाटू वाले भजन कन्हैया मित्तल

 
रींगस के उस मोड़ पे लेने आजा खाटू

आ गया मैं दुनियांदारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

हार गया मैं इस दुनियां से,
अब तो मुझको थाम ले,
कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,
बाबा का तू नाम ले,
अपने पराए छोड़ गए सब,
दिल मेरा ये तोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)

रींगस के मोड़ पे - Kanhiya Mittal | New Khatu Shyam Bhajan - REENGUS KE MOD PE |Superhit Shyam Bhajan

यह भजन भी देखिये

यह भजन खाटू श्याम जी के प्रति गहन भक्ति, विश्वास और समर्पण को व्यक्त करता है, जिसमें एक भक्त संसार की माया और दुखों से हारकर उनके चरणों में शरण माँगता है। वह अपनी व्यथा और टूटे हृदय के साथ रींगस के पवित्र मोड़ पर खाटू श्याम के द्वार पर आता है, यह विश्वास रखते हुए कि बाबा उसका उद्धार करेंगे और अपने प्रेम से जोड़ लेंगे।

जब संसार के सारे रिश्ते-नाते और दुनियादारी का बोझ भक्त को तोड़ देता है, तब वह खाटू श्याम के द्वार पर विनम्र भाव से शरण लेता है। यह विश्वास कि तीन बाण धारी श्याम बाबा अपनी कला और कृपा से भक्तों के जीवन को संवारते हैं, हृदय को आशा का संबल देता है। वह रींगस के उस पवित्र मोड़ पर, दोनों हाथ जोड़कर प्रभु की प्रतीक्षा करता है, क्योंकि उसे विश्वास है कि बाबा उसे दर्शन देकर भवसागर से पार लगाएँगे। सच्चे मन से श्याम बाबा को पुकारने वाला भक्त संसार के दुखों से मुक्त होकर उनकी शरण में सुख और शांति पाता है।

खाटू श्याम जी वह दयालु दाता हैं, जो भक्त की पूजा-अर्चन की औपचारिकता नहीं देखते, बल्कि उसके हृदय की सच्ची भक्ति को स्वीकार करते हैं। भक्त, जो संसार की दौलत और शोहरत को छोड़कर केवल श्याम को ही अपनी सच्ची संपत्ति मानता है, उनके चरणों में अपना सर्वस्व अर्पित करता है। यह अटूट विश्वास कि श्याम बाबा कभी अपने भक्त को हारने नहीं देंगे, उसे जीवन के हर संकट से उबारता है। जब सारे अपने-पराए साथ छोड़ देते हैं, तब खाटू श्याम का प्रेम ही भक्त का सच्चा सहारा बनता है, जो उसे रींगस के उस मोड़ पर प्रभु के दर्शन और कृपा का पात्र बनाता है। श्याम बाबा के नाम में लीन होकर उनके द्वार पर श्रद्धा से शरण लेने वाला भक्त न केवल बेड़ा पार करता है, बल्कि उसका जीवन प्रेम व भक्ति से आलोकित हो जाता है।

श्री खाटू श्याम जी, जिन्हें 'हारे का सहारा' भी कहा जाता है, महाभारत के वीर योद्धा बर्बरीक का कलियुग अवतार हैं। वे भगवान कृष्ण से वरदान पाकर खाटू श्याम के नाम से पूजे जाते हैं। उनकी कहानी त्याग, बलिदान और भक्तों के प्रति असीम प्रेम का प्रतीक है। जब भी कोई भक्त जीवन के संघर्षों में हार मान लेता है और चारों ओर से निराश हो जाता है, तो श्री खाटू श्याम जी उसे सहारा देते हैं।

बाबा श्याम, अपने भक्तों को कभी अकेला नहीं छोड़ते और उनकी हर पुकार सुनते हैं। यही कारण है कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु उनके दरबार में आते हैं और अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। खाटू श्याम जी का नाम लेते ही भक्तों में एक नई ऊर्जा और आशा का संचार होता है। वे न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि जीवन के हर मोड़ पर एक सच्चे मित्र की तरह साथ निभाते हैं। इसी अटूट विश्वास और प्रेम के कारण वे 'हारे के सहारे' कहलाते हैं।

सिंगर : Kanhiya Mittal

ऐसे ही अन्य भजन देखने के लिए कृपया होम पेज पर अवश्य विजिट करें।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post