कबसे खड़ा है दास तुम्हारा चौखट पे सरकार
कबसे खड़ा है दास तुम्हारा चौखट पे सरकार
कब से खड़ा है दास तुम्हारा,
चौखट पे सरकार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
दुनियादारी में सांवरिया,
मन खाए हिचकोले,
मैंने सुना तू प्रेम के बदले,
अपना सब कुछ तोले,
ना जाने फिर दुनिया बाबा,
इधर-उधर क्यों डोले,
तेरे नाम की मस्ती में,
बजते हैं मन के तार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
मेरी हिम्मत और भरोसा,
अब दातार तुम्हीं हो,
जब भी जनम लूं मैं सांवरिया,
तुझसे डोर बंधी हो,
हर पल मेरी अखियां तेरी,
राह में श्याम बिछी हो,
समझ गया मैं, एक तू सच्चा,
झूठा सब संसार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
किसी के तूने खेत है जोते,
किसी का भात भरा है,
किसी की कुटिया महल बनाई,
किसी की ढाल बना है,
ललित का मनवा भी तेरे,
उस प्रेम को तरस रहा है,
जन्मों की अब प्यास बुझाना,
होता इंतज़ार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
कब से खड़ा है दास तुम्हारा,
चौखट पे सरकार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
चौखट पे सरकार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
दुनियादारी में सांवरिया,
मन खाए हिचकोले,
मैंने सुना तू प्रेम के बदले,
अपना सब कुछ तोले,
ना जाने फिर दुनिया बाबा,
इधर-उधर क्यों डोले,
तेरे नाम की मस्ती में,
बजते हैं मन के तार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
मेरी हिम्मत और भरोसा,
अब दातार तुम्हीं हो,
जब भी जनम लूं मैं सांवरिया,
तुझसे डोर बंधी हो,
हर पल मेरी अखियां तेरी,
राह में श्याम बिछी हो,
समझ गया मैं, एक तू सच्चा,
झूठा सब संसार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
किसी के तूने खेत है जोते,
किसी का भात भरा है,
किसी की कुटिया महल बनाई,
किसी की ढाल बना है,
ललित का मनवा भी तेरे,
उस प्रेम को तरस रहा है,
जन्मों की अब प्यास बुझाना,
होता इंतज़ार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
कब से खड़ा है दास तुम्हारा,
चौखट पे सरकार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार,
काहे देखे दूर-दूर से,
बांहि घाल ले यार।।
DASS TUMHARA..... || Sheetal pandey Ji || New Bhajan #sheetalpandey
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हृदय में एक ऐसी तड़प और पुकार है, जो उस परम सत्ता के समक्ष पूर्ण समर्पण और निकटता की याचना करती है। यह भावना केवल शारीरिक उपस्थिति नहीं, बल्कि आत्मा की उस गहरी चाह का प्रतीक है, जो अपने प्रिय को करीब से अनुभव करना चाहती है। संसार की चंचलता और उसके उतार-चढ़ाव में मन भटकता है, पर उस सत्ता का नाम और उसकी मस्ती ही मन के तारों को झंकृत करती है। यह प्रेम इतना गहन है कि दुनिया के सारे झमेले और मायावी रंग इसके सामने फीके पड़ जाते हैं। भक्त का मन केवल उसकी कृपा की चौखट पर ठहरा है, और वह उसकी बाहों में समा जाने की आकांक्षा रखता है, ताकि सारी दूरी मिट जाए और केवल प्रेम का बंधन शेष रहे।
Song: Dass Tumhara
Singer: Sheetal Pandey Ji
Music: Vinay Kapoor
Lyricist: Lalit Suri Ji
Video: Deepak Sharma
Singer: Sheetal Pandey Ji
Music: Vinay Kapoor
Lyricist: Lalit Suri Ji
Video: Deepak Sharma
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
