एक बार तू मसीहा का Ek Bar Tu Masiha Song Lyrics
एक बार तू मसीहा का,
दीवाना बन के देख,
जल जा उसी के प्यार में,
परवाना बन के देख,
एक बार तू मसीहा का,
दीवाना बन के देख।
गर इश्क देखना है तो,
सूली पे वार कर,
सच्चाई देखनी है तो,
पसली पे कर नज़र,
कीलों से छेदे हाथों को,
नज़राना बन के देख,
एक बार तू मसीहा का,
दीवाना बन के देख।
कितनी पडे मुसीबतें,
सर पे उठाए चल,
इल्ज़ाम कोई लगाए तो,
ढाए कोई सितम,
दीदार देखना है तो,
सब कुछ लुटा के चल,
एक बार तू मसीहा का,
दीवाना बन के देख,
जल जा उसी के प्यार में,
परवाना बन के देख,
एक बार तू मसीहा का,
दीवाना बन के देख।
Ek baar tu masih ka Lyrics (Christian song)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं