यहोवा का वादा है Yahova Ka Vada Hai Song Lyrics
वादा है वादा है,
वादा है वादा है।
यहोवा का वादा है,
मुझसे है बाँधा है,
रुह-ऐ-खुदावंद,
आ के मुझपे ठहरा है,
रुह-ऐ-खुदावंद,
आ के मुझपे ठहरा,
वादा है वादा है,
वादा है वादा है।
अपना कलाम मेरे मुँह में,
मेरे यहोवा ने डाल दिया है,
अब से हमेशा तक,
वचन यहोवा का,
मैं और मेरी नस्लों की,
ज़ुबान पे रहेगा,
वादा है वादा है,
वादा है वादा है।
पूरब हो पश्चिम,
सारी दुनिया में,
मानेंगे खौफ सब यहोवा का,
आएगा दुश्मन जब,
सैलाब की तरह,
खुदावंद का रूह उसके,
सामने खड़ा होगा,
खुदावंद का रूह उसके,
सामने खड़ा,
वादा है वादा है,
वादा है वादा है।
Yahowa ka Vaada hai lyrics(Christian song)Anil kant(Isaiah 59)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं