फागण का मेला आ गया नाचलो रे

हां जी जय श्री श्याम,
कर लो खाटू जाने की तैयारी,
आ गई फिर से फागण मेले की बारी।
फागण का मेला आ गया नाचलो रे,
भक्तों पे रंग सा छा गया नाचलो रे।
फागण में खाटू नगरी की,
रौनक होगी न्यारी,
अपने भक्तों को देख के,
खुश हो लखदातारी,
खुश हो लखदातारी,
खुश हो लखदातारी,
फागण में खाटू नगरी की,
रौनक होगी न्यारी,
अपने भक्तों को देख के,
खुश हो लखदातारी,
रे भक्तों का रेला आ गया,
नाच लो रे,
रे नाच लो रे।
रींगस से बाबा के दर तक,
भीड़ लगेगी भारी,
श्याम धनी का लेके निशान,
चाले नर और नारी,
चाले नर और नारी,
हां चाले नर और नारी,
रींगस से बाबा के दर तक,
भीड़ लगेगी भारी,
श्याम धनी का लेके निशान,
चाले नर और नारी,
बाबा भक्तों के मन भा गया,
जय हो,
बाबा भक्तों के मन भा गया,
नाच लो रे,
रे नाच लो रे रे नाच लो रे।
लाल गुलाबी नीला पीला,
रंग होगा झोली में,
जय श्री श्याम,
होगा सारे भक्तों की बोली में,
सारे भक्तों की बोली में,
सारे भक्तों की बोली में,
लाल गुलाबी नीला पीला,
रंग होगा झोली में,
जय श्री श्याम होगा,
सारे भक्तों की बोली में,
रंगों का मेला आ गया नाचलो रे,
रे नाच लो रे रे नाच लो रे।
ढोल बजेगा चंग बजेगा,
और बजे शहनाई,
आरती शर्मा भजन सुनाने,
बाबा के दर आई,
बाबा के दर आई,
आरती बाबा के दर आई,
ढोल बजेगा चंग बजेगा,
और बजे शहनाई,
दुनियादारी भूल के,
तेरी लाडली दर पे आई,
हो दुनियादारी भूल के,
तेरी लाडली दर पे आई,
बाबा लीले पे चढ़ आ गया,
जय जय हो,
बाबा लीले पे चढ़ आ गया,
नाच लो रे,
रे नाच लो रे रे नाच लो रे।
फागण का मेला आ गया नाच लो रे,
भक्तों पे रंग सा छा गया नाच लो रे।
फागण मेले में नाच लो रे | Fagan Mele Mein Naach Lo Re | Fagun Mela Shyam Bhajan | Aarti Sharma
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं