Happy Birthday To You कन्हैया चितचोर Kanhaiya Chitchor

Happy Birthday To You कन्हैया चितचोर लिरिक्स Kanhaiya Chitchor Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

बोले सभी मुख से यही चारों और,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर,
बोले सभी मुख से यही चारों और,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर।

प्यारी प्यारी सूरत तेरी,
मंद मंद मुस्कान है,
जो भी देख रहे देखाता,
दीवाना जहां है,
हाथ में तुम्हारे,
सभी की है डोर,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर।

भीड़ लगी नंद के अंगना में,
बट रही आज बधाई है,
मात यशोदा लला जायो,
हो रही खूब बड़ाई है,
जय जय का है,
तीनों लोकों में शोर,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर।

कान्हा तेरा जन्मदिवस ये,
आता है एक साल है,
सबके मुखड़े खिल जाते हैं,
बदले सब की चाल है,
हरीश मगन भी नाचे,
लगा के खूब जोर,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर।

बोले सभी मुख से यही चारों और,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर,
बोले सभी मुख से यही चारों और,
Happy Birthday To You,
कन्हैया चितचोर।


Janmashtami Special Bhajan 2023 | Happy Birthday Kanhaiya | Janki Gupta | हैप्पी बर्थडे कन्हैया


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें