विघ्नहरण मंगल कर्ता मेरे पूर्ण करदे काज Vighnaharan Mangal karta
विघ्नहरण मंगल कर्ता,
मेरे पूर्ण करदे काज,
हे गजानन देवा हे गजानन देवा।
गोरी सूत घनराज तुम्हरा,
हम अभिनन्दन करते है,
आओ आसान ग्रहण करो,
प्रभु नाम तुम्हारा भजते है,
तीनों लोकों के तुम दाता,
देवों में सरताज,
हे गजानन देवा।
करुणाकर करूणा के सागर,
बीच सबा में लाज रखो,
अज्ञानी बालक तेरे,
भूल शमा हे नाथ करो,
स्वीकारो मेरी पूजा,
गणपत देवो में तेरा राज है,
हे गजानन देवा।
देवो में महादेव तुम्हीं हो,
मां गोरा के लाडले,
कार्ज पूरन होते है,
गणपति तेरे नाम से,
रजनीश अखिल तेरे गुण गाये,
राजा कहे सुन लो आज,
हे गजानन देवा।
मेरे पूर्ण करदे काज,
हे गजानन देवा हे गजानन देवा।
गोरी सूत घनराज तुम्हरा,
हम अभिनन्दन करते है,
आओ आसान ग्रहण करो,
प्रभु नाम तुम्हारा भजते है,
तीनों लोकों के तुम दाता,
देवों में सरताज,
हे गजानन देवा।
करुणाकर करूणा के सागर,
बीच सबा में लाज रखो,
अज्ञानी बालक तेरे,
भूल शमा हे नाथ करो,
स्वीकारो मेरी पूजा,
गणपत देवो में तेरा राज है,
हे गजानन देवा।
देवो में महादेव तुम्हीं हो,
मां गोरा के लाडले,
कार्ज पूरन होते है,
गणपति तेरे नाम से,
रजनीश अखिल तेरे गुण गाये,
राजा कहे सुन लो आज,
हे गजानन देवा।
इस भजन में भगवान गणेश की महिमा और उनकी अपार कृपा का चित्रण है। भगवान गणेश, जो विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता के रूप में प्रसिद्ध हैं, भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं और उनके कार्यों को पूर्ण करते हैं। उन्हें सभी तीन लोकों का दाता और देवों में सरताज माना जाता है। भजन में उनके द्वारा प्रदान की गई कृपा, उनकी करुणा और उनके गुणों का भी वर्णन किया गया है। भगवान गणेश, जो करुणा के सागर हैं, अपने भक्तों की पूजा को स्वीकार करते हैं और अज्ञानियों की भूलों को भी माफ कर देते हैं। यह भजन यह भी बताता है कि गणेश जी के नाम से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और उनके आशीर्वाद से ही जीवन में सफलता मिलती है। भगवान गणेश की पूजा से हर संकट का निवारण होता है और जीवन में शांति व समृद्धि आती है।
Jay Gajanand Deva Ganesh Bhajan D.K Raja Full Video Song Ambey Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मुख दुनिया मोड़ेगी श्यामा Mukh Duniya Modegi Shyama
- सज धज कर बैठयो म्हारो सांवरियो Saj Dhaj Kar Baithyo Bhajan
- खोलो पट खोलो जी मेरे श्यामधणी Kholo Pat Kholo Ji Bhajan
- ऐसे तो भोला शंकर है शंकर को वंदन है Aise To Bhola Shankar
- बैठा है कैलाश पर मेरा शिव भोला भंडारी Kailash Parwat Bhajan
- भोले नाथ को सम्मुख पायेगा Bholenath Ko Sanmukh Payega
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |