होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंजगली
होली खेल रहे नन्दलाल मथुरा की कुंजगली में
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंजगली में,
भर पिचकारी मेरी बिंदिया पे मारी,
बिंदिया की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
भर पिचकारी मेरी चुनरी पे मारी,
चुनरी की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
भर पिचकारी मेरी हरवा पे मारी,
हरवा की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
भर पिचकारी मेरे चूड़े पे मारी,
चूड़े की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
मथुरा की कुंजगली में,
भर पिचकारी मेरी बिंदिया पे मारी,
बिंदिया की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
भर पिचकारी मेरी चुनरी पे मारी,
चुनरी की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
भर पिचकारी मेरी हरवा पे मारी,
हरवा की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
भर पिचकारी मेरे चूड़े पे मारी,
चूड़े की शान बिगाड़ी,
मथुरा की कुंज गली में,
होली खेल रहे नन्दलाल,
मथुरा की कुंज गली में।
होली का सुपरहिट भजन 2024 | Holi special bhajan | New Krishna bhajan | Anandpur bhajan | Holi bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
