मरियम मां तुझको करें हम प्रणाम

मरियम मां तुझको करें हम प्रणाम


मरियम मां तुझको करें हम प्रणाम Mariyam Maa Tujhko Kare Song Lyrics

मां ओ मरियम मां,
तुझको करें हम प्रणाम,
मांं ओ मरियम मां,
शत शत करें नमन।

आये हैं शरण तिहारी,
सुनले मां विनती हमारी,
सकल जहां की तू नारी,
ममतामयी अति प्यारी।

दीनों की दुख हारिणी,
हर मानव की सहायनी,
सकल जहां की तू नारी,
ममतामयी अति प्यारी।

मां ओ मरियम मां,
तुझको करें हम प्रणाम,
मांं ओ मरियम मां,
शत शत करें नमन।


O MARIYAM MAA - ओ मरियम माँ | New Hindi Christian Song 2024 | SINGER - Anita Bara


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post