जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा Jaha Le Chaloge Vahi Main Chalunga
जहां ले चलोगे,
वहीं जहां ले चलोगे,
भगवान वहीं मैं चलूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,
जहां नाथ रख दोगे वहीं मैं रहूंगा।
यह जीवन समर्पित चरण में तुम्हारे,
तुम्हीं मेरे सर्वस तुम्हीं प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर नाथ किससे कहूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
ना कोई शिकायत ना कोई अर्जी,
करलो करालो जो है तेरी मर्जी,
ख़ुशी दो या गम जो भी मैं ख़ुशी से रहूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तेरे हाथ अब मेरी सारी व्यवस्था,
जो भी कहोगे तुम वही मैं करूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
वहीं जहां ले चलोगे,
भगवान वहीं मैं चलूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,
जहां नाथ रख दोगे वहीं मैं रहूंगा।
यह जीवन समर्पित चरण में तुम्हारे,
तुम्हीं मेरे सर्वस तुम्हीं प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर नाथ किससे कहूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
ना कोई शिकायत ना कोई अर्जी,
करलो करालो जो है तेरी मर्जी,
ख़ुशी दो या गम जो भी मैं ख़ुशी से रहूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तेरे हाथ अब मेरी सारी व्यवस्था,
जो भी कहोगे तुम वही मैं करूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूँगा || Sheetal Pandey || Krishan Bhajan || Superhit Krishan Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- मेरी चुनरी के लाग्या दाग़ पिया Meri Chunari Ke Laga Daag Piya Meaning
- क्या तन माँजता रै एक दिन माटी में मिल जाना Kya Tan Manjata Re Bhajan
- आबिदा प्रवीण कबीर मीनिंग Abida Parveen Kabir Meaning (Man Lago Yaar Fakiri Me) Hindi
- पीयूजी म्हारो प्राण पड़े म्हारी हेली Piyuji Mharo Praan Pade Mhari Heli Kabir Bhajan