जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा
जहां ले चलोगे,
वहीं जहां ले चलोगे,
भगवान वहीं मैं चलूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,
जहां नाथ रख दोगे वहीं मैं रहूंगा।
यह जीवन समर्पित चरण में तुम्हारे,
तुम्हीं मेरे सर्वस तुम्हीं प्राण प्यारे,
तुम्हे छोड़ कर नाथ किससे कहूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
ना कोई शिकायत ना कोई अर्जी,
करलो करालो जो है तेरी मर्जी,
ख़ुशी दो या गम जो भी मैं ख़ुशी से रहूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
दयानाथ दयनीय मेरी अवस्था,
तेरे हाथ अब मेरी सारी व्यवस्था,
जो भी कहोगे तुम वही मैं करूंगा,
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा।
जहाँ ले चलोगे वहीँ मैं चलूँगा || Sheetal Pandey || Krishan Bhajan || Superhit Krishan Bhajan 2024
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।