बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा

बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा


बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा
बस इतना ही संग था तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा,
बस इतना ही संग था तूम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा,
जाओ बेटी खुश रहना,
ले लो आशीष हमारा,
बस इतना ही संग था तूम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा।

कोई बदल न पाया ये दस्तूर पुराना,
कोई बदल न पाया ये दस्तूर पुराना,
छोड़ के मां का आचल,
संग पिया के जाना,
हुई पराई  रहा न तुम पर,
वो अधिकार हमारा,
बस इतना ही संग था तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा।

तू मेरे घर की बाती,
वो घर रोशन करना,
मेरे नयन की ज्योति,
चांद वहां तुम बनना,
वो आंगन आबाद हुआ,
घर सूना हुआ हमारा,
बस इतना ही संग था तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा।

कहता है हर कोई,
तू दादी की परछाई,
बेटी में मां देखी तो,
आंख मेरी भर आई,
रंग रूप के संग विधाता,
दे उनका गुण सारा,
बस इतना ही संग था तूम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा।

छोड़ मायका एक दिन,
हर बेटी को है जाना
मां की सोन चिरैया,
ये घर है बेगाना,
तेरी छुटकी बहन तेरे बिन,
हो गई है बेसहारा,
बस इतना ही संग था तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा,
जाओ बेटी खुश रहना,
ले लो आशीष हमारा,
बस इतना ही संग था तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा हमारा।

बेटी की विदाई के अवसर पर माता पिता के हृदय में अनेक भावनाएं उमड़ती हैं। वे चाहते हैं कि उनकी बेटी का वैवाहिक जीवन प्रेम, सम्मान और खुशियों से भरपूर हो। ससुराल में सभी के साथ मधुर संबंध बने और वो हर परिस्थिति में धैर्य एवं समझदारी से काम ले। माता पिता भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी बेटी की नई यात्रा सफल, सुखमय और समृद्ध हो। माता पिता अपनी बेटी को कहते हैं कि अपना ख्याल रखना। मां-बाप के लिए बेटी एक बहुमूल्य उपहार होती है। जिसकी विदाई करते समय उन्हें बहुत दुख होता है। साथ ही  खुशी भी होती है कि वह अपना नया संसार बसाने जा रही है इसलिए वे दिल से आशीर्वाद देते हैं कि वह अपने नये संसार में सफल रहे और खुश रहे।


BAS ITANA HI SANG THA || AEVEMAN || SANJEEV SRIVASTAVA || FATHER AND DAUGHTER || BETI SONG || VIVAH

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

You may also like
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post