तारणहारी नाम तुम्हारा सांवरिया Taranhari Nam Tumhara Sanwariya Bhajan
तारो मेरी नाव मेरे सांवरिया,
तारणहारी नाम तुम्हारा सांवरिया।
जिनको अपना समझा था,
उन सबने ही ठुकराया है,
अपनेपन का दिखावा करके,
दिल मेरा भी दुखाया है,
दिल मेरा भी दुखाया है,
तुमसे मेरी आस प्रभु हो,
तुमपे ही विश्वास मेरे सांवरिया,
तारणहारी नाम तुम्हारा सांवरिया।
जग का खेल निराला है,
बस तुमने मुझे संभाला है,
हर अपने ने बाबा मुझको,
बस मुश्किल में डाला है,
बस मुश्किल में डाला है,
आ जाओ ना होकर के हो,
लीले पे असवार मेरे सांवरिया,
तारणहारी नाम तुम्हारा सांवरिया।
रो रो करके रात रात भर,
मैं फरियाद लगाती हूं
आ जाओ ना श्याम मेरे,
मैं तुमको हाल सुनाती हूं
तुमको हाल सुनाती हूं,
गाती है जो वैष्णवी हो,
सब तेरा अहसान मेरे सांवरिया,
तारणहारी नाम तुम्हारा सांवरिया।
तारो मेरी नाव मेरे सांवरिया,
तारणहारी नाम तुम्हारा सांवरिया।
Taranhaari | तारणहारी | Vaishnavi Rai l Heart Touching Shyam Bhajan | Taranhaari Shyam Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
➛Song : Taranhaari Naam Tumhara
➛Singer & Lyricist : Vaishnavi Rai
➛Music : Bhavesh Soni (indore)
➛Video Directed by Aadil Ali
➛Post Production : Aadil Ali
➛Supporting Artist : Vihan Rai ( Kanhaji ), Jatin Sisodiya
➛Singer & Lyricist : Vaishnavi Rai
➛Music : Bhavesh Soni (indore)
➛Video Directed by Aadil Ali
➛Post Production : Aadil Ali
➛Supporting Artist : Vihan Rai ( Kanhaji ), Jatin Sisodiya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |