तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए आजा सांवरिया
तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए, आजा सांवरिया, आस तुम्हारी है, रो-रो कर बाबा नीर बहाए, आजा सांवरिया, आस तुम्हारी है। रो-रो के ये अंखियां, तुझे रोज बुलाती हैं, तेरे नाम के आंसू, हर रोज बहाती हैं, एक बार तो आके आंसू मेरे, पोंछो सांवरिया, आस तुम्हारी है। कहीं टूट न जाए, विश्वास यह जितना, क्यों ले रहे बाबा, मेरा इम्तिहान इतना, एक बार तो आके भरोसा मेरा, रख लो सांवरिया, आस तुम्हारी है। उम्मीद है बाबा, तू जल्दी आएगा, मेरे बहते अश्कों को, तू देख न पाएगा, तू भी तो प्रेम करे प्रेमी से, जानते बाबा, आस तुम्हारी है। तेरा प्रेमी बाबा तुझे बुलाए, आजा सांवरिया, आस तुम्हारी है, रो-रो कर बाबा नीर बहाए, आजा सांवरिया, आस तुम्हारी है।
VIDEO
𝐀𝐚𝐬 𝐭𝐮𝐦𝐡𝐚𝐫𝐢 𝐡𝐚𝐢 𝐀 𝐊𝐡𝐚𝐭𝐮 𝐒𝐡𝐲𝐚𝐦 𝐃𝐞𝐯𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐁𝐡𝐚𝐣𝐚𝐧 𝐀𝐡𝐚𝐦 𝐌𝐢𝐭𝐭𝐚𝐥 ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।