ज़िंदा हुआ मसीहा Jinda Hua Masih Song Lyrics
पहले आदम की बहाली के लिए,
दूसरा आदम हो कर कुर्बान,
ज़िंदा हुआ मसीहा और,
हारा शैतान।
उसके लहू के वसिले मिट गया,
माथों पे ताज और,
गुन्हा का एक निशान,
ज़िंदा हुआ मसीहा और,
हारा शैतान।
जिनकी उम्मीद थी,
लौटना पाताल में,
राह आसमान की,
उनको दिखा गया,
बस्ते ज़मीन पर,
हर एक बशरगा का,
राब्ता खुदा से मुमकिन बना गया,
मौत पे गालिब,
है मसीह आ गया,
उसके लहू के वसिले खुल गया,
तौबा का दर और,
फज़ल का आसमान,
ज़िंदा हुआ मसीहा,
और हारा शैतान।
पहले थे हम सब खाकी बदन के,
और फिर रूहानी उसने बनाया,
कुर्बान हो कर दार पे उसने,
अज़ली गुन्हा से हमको छुड़ाया,
अब्दी नजात के वारिस बनाया।
उसके लहू के वसिले बन गया,
देखो सलीब नजात का निशान,
ज़िंदा हुआ मसीहा,
और हारा शैतान।
Zinda hua masiha lyrics(Christian song)Agape sisters(Easter song)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं