बैरागी बिरकत भला गिरही चित्त उदार हिंदी मीनिंग Bairagi Birkat Bhala Meaning

बैरागी बिरकत भला गिरही चित्त उदार हिंदी मीनिंग Bairagi Birkat Bhala Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi arth/Bhavarth Sahit

बैरागी बिरकात भला, गिरही चित्त उदार |
दोऊ चूकि खाली पड़े, ताके वार न पार ||
 
Bairagi Birkat Bhala, Girahi Chitt Udar,
Dou Chuki Khali Pade, Take Vaar Naa Paar. 
 

 

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

साधू और संत के विषय में कबीर साहेब की वाणी है की साधू विरक्ति (बिरकात-विरक्त ) में ही श्रेष्ठ है। गृहस्थ जीवन में रहने वाले व्यक्ति को उदार चित्त रखते हुए ईश्वर की भक्ति में ध्यान लगाना चाहिए। दोनों ही यदि अपने निर्धारित कर्तव्य से विमुख होते हैं तो, खाली जाते हैं तो आर पर (कहीं पर भी नहीं ) कहीं भी उनका कोई ठिकाना नहीं रहता है। वे कहीं के भी शेष नहीं रहते हैं, बर्बादी को प्राप्त होते हैं। इस दोहे में कबीर साहेब ने साधु और ग्रस्थ दोनों के लिए आदर्श बताए हैं। साधु के लिए विरक्तता और ग्रस्थ के लिए उदारतापूर्वक सेवा। यदि साधु विरक्त नहीं है, तो वह केवल दिखावा कर रहा है। और यदि ग्रस्थ उदार नहीं है, तो वह केवल स्वार्थी है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. सुरति समाँणो निरति मैं अजपा माँहै जाप मीनिंग Surati Samano Nirati Me Kabir Dohe Hindi Meaning
  2. अंक भरे भरि भेटिया मन मैं नाँहीं धीर हिंदी मीनिंग Ank Bhare Bhari Bhetiya Man Main Nahi Dheer Meaning
  3. सचु पाया सुख ऊपनाँ अरु दिल दरिया पूरि हिंदी मीनिंग Sachu Paya Sukh Upana Hindi Meaning
  4. धरती गगन पवन नहीं होता नहीं तोया मीनिंग Dharati Gagan Pawan Nahi Hindi Meaning Kabir Ke Dohe
  5. सुरति समाँणो निरति मैं निरति रही निरधार हिंदी मीनिंग Surati Samano Nirati Me Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Me
  6. भली भई जु भै पड्या गई दशा सब भूलि हिंदी मीनिंग Bhali Bhayi Ju Bhe Padaya Kabir Dohe Hindi Arth Sahti.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url