जो श्रद्धा से बुलायेगा कन्हैया दौड़ा आयेगा
जो श्रद्धा से बुलायेगा कन्हैया दौड़ा आयेगा
बोलो शीश के दानी की जय हो,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से जय हो,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
बुलाया मीरा बाई ने,
दीवानी बन के गिरधर की,
तेरे भी गम के कांटों को,
फूल कलियां बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जय हो जय हो जय हो।
पुकारा नरसी योगी ने,
कन्हैया भात भर आया,
कोई दिल से पुकारे तो,
लाज उसकी बचायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
महल सुंदर बना डाला,
सुदामा जी की कुटिया को,
बसा लो श्याम को मन में,
मन को मंदिर बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
साई ने पुकारा है,
श्याम सबका सहारा है,
भारती श्याम कृपा से,
किनारा मिल ही जायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से जय हो,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
बुलाया मीरा बाई ने,
दीवानी बन के गिरधर की,
तेरे भी गम के कांटों को,
फूल कलियां बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जय हो जय हो जय हो।
पुकारा नरसी योगी ने,
कन्हैया भात भर आया,
कोई दिल से पुकारे तो,
लाज उसकी बचायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
महल सुंदर बना डाला,
सुदामा जी की कुटिया को,
बसा लो श्याम को मन में,
मन को मंदिर बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
साई ने पुकारा है,
श्याम सबका सहारा है,
भारती श्याम कृपा से,
किनारा मिल ही जायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
Khatu Shyam Bhajan || Jo Shradha se Bulayega || Rajan Gosain|| Sheesh Ke Daani# Ambey Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं-
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
