जो श्रद्धा से बुलायेगा कन्हैया दौड़ा आयेगा Jo Shradha Se Bulayega Bhajan
बोलो शीश के दानी की जय हो,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से जय हो,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
बुलाया मीरा बाई ने,
दीवानी बन के गिरधर की,
तेरे भी गम के कांटों को,
फूल कलियां बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जय हो जय हो जय हो।
पुकारा नरसी योगी ने,
कन्हैया भात भर आया,
कोई दिल से पुकारे तो,
लाज उसकी बचायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
महल सुंदर बना डाला,
सुदामा जी की कुटिया को,
बसा लो श्याम को मन में,
मन को मंदिर बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
साई ने पुकारा है,
श्याम सबका सहारा है,
भारती श्याम कृपा से,
किनारा मिल ही जायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से जय हो,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
बुलाया मीरा बाई ने,
दीवानी बन के गिरधर की,
तेरे भी गम के कांटों को,
फूल कलियां बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जय हो जय हो जय हो।
पुकारा नरसी योगी ने,
कन्हैया भात भर आया,
कोई दिल से पुकारे तो,
लाज उसकी बचायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
महल सुंदर बना डाला,
सुदामा जी की कुटिया को,
बसा लो श्याम को मन में,
मन को मंदिर बनायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
साई ने पुकारा है,
श्याम सबका सहारा है,
भारती श्याम कृपा से,
किनारा मिल ही जायेगा,
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
अगर भक्ति में शक्ति है,
तो कैसे मूड़ के जायेगा।
जो श्रद्धा से बुलायेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा,
कन्हैया दौड़ा आयेगा।
Khatu Shyam Bhajan || Jo Shradha se Bulayega || Rajan Gosain|| Sheesh Ke Daani# Ambey Bhakti
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं-
- मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे घनश्याम साँवरिया Mera Koi Na Sahara Bin Tere Ghanshyam
- मेरी सूख गई तुलसा पानी के बिना Meri Sukh Gai Tulsa Pani Ke Bina
- छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम Chodenge Na Hum Tera Dwar O Baba
- मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे गुरुदेव साँवरिया Mera Koi Na Sahara Bin Tere Gurudev
- राधा कृपा कटाक्ष स्त्रोत Radha Kripa Kataksha Strot
- नाथ अनाथन की सुध लीजे Nath Anaathan Ki Sudh Lije
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |