बाजे कुण्डलपुर में बधाई लिरिक्स
बाजे कुण्डलपुर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्में महावीर जी,
जागे भाग हैं त्रिशला मां के,
के त्रिभवन के नाथ जन्में महावीर जी।
हो शुभ घड़ी जन्म की आई,
स्वर्ग से देव आये महावीर जी,
तेरा नवन करें मेरु पर,
के इंद्र जल भर लाए महावीर जी।
हो तुझे देवीआं झुलाये पलना,
मन में मगन हो के महावीर जी,
तेरे पलने में हीरे मोती,
के गोरिओं में लाल लटके महावीर जी।
हो अब ज्योति तेरी जागी,
के सूर्य चाँद छिप जाए महावीर जी,
तेरे पिता लुटावें मोहरें,
खजाने सारे खुल जायेंगे महावीर जी।
हो हम दरश को तेरे आए,
के पाप सब काट जाएंगे महावीर जी,
बाजे कुण्डलपुर में बधाई,
के नगरी में वीर जन्में महावीर जी।
Baje Kundalpur Me Badhayi (Mahaveer Bhajan)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं