कात्थो जो चुनो सांवरा पान सुपारी लिरिक्स Katho Jo Chuno Sanwara Bhajan
सांवरिया सेठ की जय हो,
लेता जाजो सांवरिया बीड़ी पान की,
लेता जाजो गढ़मईला बीड़ी पान की।
कात्थो जो चुनो सांवरा पान सुपारी,
बीड़ी बनाई पाका पान की,
बीड़ी बनाई नगर पान की,
लेता जाजो सांवरिया बीड़ी पान की,
लेता जाजो गढ़मईला बीड़ी पान की।
पहले बीड़ी तो सांवरा,
सासुय नंणद की,
दूजी बीड़ी तो घनश्याम की,
दूजी बीड़ी तो राधेश्याम की,
लेता जाजो सांवरिया बीड़ी पान की,
लेता जाजो गढ़मईला बीड़ी पान की।
आओजी सांवरिया आपा चोपड़ खेला,
बाजी लगावा गुरु ज्ञान की,
लेता जाजो सांवरिया बीड़ी पान की,
लेता जाजो गढ़मईला बीड़ी पान की।
जो मैं हारू तो सांवरा दासी य तुम्हारी,
जीतू तो बेटी बृजभान की,
लेता जाजो सांवरिया बीड़ी पान की,
लेता जाजो गढ़मईला बीड़ी पान की।
चंद्र सखी बृज बाल की शोभा,
हरक हरक गुण गावसी,
समझ समझ गुण गावसी,
लेता जाजो सांवरिया बीड़ी पान की,
लेता जाजो गढ़मईला बीड़ी पान की।
चारभुजा नाथ की जय हो।
सांवरिया सेठ भजन। कात्थो जो चुनो सांवरा पान सुपारी।#krishna #bhajan#new
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं